दुविधा में जनरल |
March 16 2014 |
जनरल वी.के.सिंह भिवानी-महेंद्र गढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लडऩे से इसीलिए पीछे हट गए कि उन्हें इल्म हुआ कि यहां जाटों का रूख उनको लेकर सकारात्मक नहीं है, और अगर जाट व ब्राह्मïण दोनों का साथ न मिले तो यहां से जीत दर्ज करा पानी थोड़ी मुश्किल हो जाएगी, सो जनरल ने भाजपा के वरिष्ठï नेताओं के समक्ष अपनी यह मंशा साफ कर दी कि वे हरियाणा के बजाए राजस्थान की राजपूत बहुल सीट जोधपुर से चुनाव लडऩा चाहते हैं, पर यहां भाजपा की दिक्कत यह है कि पार्टी के वरिष्ठï नेता जसवंत सिंह भी यहीं से टिकट चाहते थे, सो गडकरी-राजनाथ की जोड़ी अब इस संभावना को भी टटोल रही है कि क्यों नहीं जनरल को राज्यसभा में ही भेज दिया जाए। |
Feedback |