जेल में भी खेल

March 03 2015


कहते हैं मुहब्बत और जंग में सब वाजिब है, पर जब एक निहायत ही गैरवाजिब वजह से एक बड़े कॉरपोरेट के बॉस को जेल जानी पड़ी और पिछले एक साल से जब उनका डेरा-डंडा वहीं जमा है, और जेल में रहते हुए भी उनकी मुहब्बत की लत छूट नहीं पा रही है। इस समूह से जुड़े विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि जहां बॉस की कंपनी के कर्मचारियों को पिछले चार महीनों से तनख्वाह नहीं मिली है, वहीं जेल में रहते हुए भी बॉस की रंगरेलियों में कोई कमी नहीं आई है, अगर जेल प्रशासन से जुड़े सूत्रों के दावों पर यकीन किया जाए तो पिछले दिनों स्टिंग ऑपरेशन के लिए चर्चित एक वेबसाइट ने जेल में बॉस के विशेष कमरे का स्टिंग कर दिया, जिसमें बॉस अलग-अलग मुद्राओं में कैमरे में कैद हो गए बताए जाते हैं। जेल में कैद बॉस की हिम्मत और उनके रसूख का जरा अंदाजा तो लगाइए, कैमरे में कैद हुई कई युवतियां तो उनके ऑफिस में काम करने वाली हैं, तो कईयों को उनके काम के एवज में उचित भुगतान किया गया है। अब बॉस की कोशिश है कि यह स्टिंग बाहर नहीं आना चाहिए, चाहे इसकी कीमत जो भी हो, चुनांचे सौदे-मसौदों का बाजार गर्म है, ठंडे पसीने से नहाई नैतिकता बैचेन कदमों से सामाजिक लबादा तलाश रही है, जो ढंक जाए, वही अच्छा!

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!