शाह आए गेम में, तो बदल गया परिदृश्य

April 08 2016


पर उत्तराखंड का यह शह-मात का खेल तब एक नए पेंचोखम में उलझ गया जब पार्टी अध्यक्ष शाह ने मजबूती से कहा कि अगर उत्तराखंड में सरकार बने तो फिर मुख्यमंत्री भाजपा का ही होना चाहिए। सूत्र बताते हैं कि इससे पहले शिव प्रकाश उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ मंत्री हरक सिंह रावत से वादा कर आए थे कि मुख्यमंत्री हरक ही बनेंगे, और कांग्रेस के तमाम बागी विधायकों को हरक सिंह की अगुवाई वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा और इस सरकार को भाजपा बाहर से समर्थन देगी। सूत्र बताते हैं कि अपने पार्टी अध्यक्ष से मिलने के बाद शिव प्रकाश पलट गए और अब उन्होंने हरक सिंह से कहा कि इस नवगठित सरकार का मुख्यमंत्री भाजपा से ही होगा, जबकि हरक सिंह को उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। कांग्रेस के बागी विधायकों से कहा गया कि वे हरक सिंह की अगुवाई में एक नई पार्टी का गठन कर उसका विलय भाजपा में कर दें। कई बागी कांग्रेसी विधायक, मसलन प्रणव सिंह चैंपियन और सुरेंद्र सिंघल इस नए प्रस्ताव से उखड़ गए, उनका कहना था कि वे एक मुस्लिम बहुल इलाके से जीत कर आए हैं, सो एक बार अगर वे भाजपा में शामिल हो गए तो अगले चुनाव में अपने संबंधित क्षेत्रों से उनका जीतना भी संदिग्ध हो जाएगा, भाजपा के इस नव अवतरित रणनीतिकार के दांव से भले कुछ हुआ न हुआ हो, हरीश रावत चित्त जरूर हो गए हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!