अगला वित्त मंत्री कौन, नितिन या प्रभु?

December 19 2016


सूत्र बताते हैं कि यूपी चुनाव के तुरंत बाद मोदी मंत्रिमंडल में एक बड़ा फेरबदल मुमकिन है। खराब परफॉरमेंस को आधार बना कर कई मंत्रियों की कैबिनेट से छुट्टी मुमकिन है, शिवसेना की जगह एनसीपी मोदी सरकार में शिरकत करती नज़र आ सकती है, और अगर सुषमा स्वराज को देश का अगला राष्ट्रपति बनाने की संघ की पहल को पीएम की स्वीकृति हासिल हो गई तो अरूण जेटली उनकी जगह ले सकते हैं और वे देश के नए विदेश मंत्री के तौर पर सुशोभित हो सकते हैं। नए वित्त मंत्री के लिए दो नाम चर्चा में है, इनमें से एक नाम भूतल व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी का है, दूसरा नाम सुरेश प्रभु का है। एक कयास यह भी लगाया जा रहा है कि किसी नामचीन टेक्नोक्रेट को वित्त मामले की अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। सूत्र बताते हैं कि पहले पीयूष गोयल का नाम भी चर्चा में था पर गोयल के नाम को अब तक संघ की हरी झडी नहीं मिल पाई है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!