लालू के एक पुराने मित्र |
July 17 2017 |
दिल्ली में लालू प्रसाद के सबसे विश्वस्त सहयोगी और केंद्र के एक पूर्व मंत्री लगातार अरुण जेटली को फोन कर उनसे मिलने का समय मांग रहे थे, और अपने राज्यसभा के दिनों की दोस्ती का वास्ता दे रहे थे। बड़ी मुश्किल से उन्हें जेटली से मिलने का समय मिला। सूत्र बताते हैं कि जेटली से मिलकर उन्होंने गुहार लगाई कि ’इस मुसीबत से छुटकारा दिला दो, मैं कुछ भी करने को तैयार हूं, आप कहो तो राजनीति भी छोड़ दूं।’ पर जेटली की ओर से उन्हें कोई ठोस आश्वासन प्राप्त नहीं हुआ। वे ना उम्मीद होकर वापिस लौटे तो ईडी की टीम पहले से उनके दरवाजे पर बैठी थी, कहते हैं कि अब उन्होंने तय किया कि वे अपनी ओर से जांच एजेंसियों का पूरा सहयोग करेंगे। अब यह तो जांच एजेंसियों के ऊपर है कि वे उनके पेट से और कितनी बातें निकाल पाते हैं। |
Feedback |