राहुल को अमेठी में घेरने की भगवा तैयारी |
August 08 2017 |
मोदी-शाह द्वय के लिए ’कांग्रेस मुक्त भारत’ महज़ एक नारा नहीं, इसे अमलीजामा पहनाने के लिए ये उतने ही कृतसंकल्प जान पड़ते हैं, कांग्रेस के सर्वशक्तिमान अहमद पटेल की गुजरात से राज्यसभा चुनाव में घेरेबंदी के बाद अब इनके निशाने पर राहुल गांधी हैं। भाजपा ने अपने गुप्त अमेठी-रायबरेली मिशन को परवान चढ़ाना शुरू कर दिया है। 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी ने राहुल के समक्ष एक महती चुनौती पेश की थी, इस दफे यानी 2019 में राहुल को चुनौती देने के लिए कांग्रेस के अंदर से ही किसी जयचंद की तलाश जारी है। दरअसल, पिछले दिनों शाह और उनकी टीम ने 19 के आम चुनावों की आहटों को भांपते एक नामी-गिरामी एजेंसी से यूपी में एक बड़ा व गुप्त जनमत सर्वेक्षण करवाया है। सूत्र बताते हैं कि इस सर्वेक्षण रिपोर्ट में दावा हुआ है कि अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो अकेले यूपी में भाजपा की 54 सीटें आ सकती हैं, यह आंकड़ा भले ही पिछले लोकसभा चुनावों में मिली जीत से कम हो और भगवा पार्टी को तकरीबन 20 सीटों का नुकसान उठाना पड़ रहा हो, फिर भी भाजपा के हौसले बम-बम हैं। खासकर अमेठी और रायबरेली को लेकर भगवा रणनीति खूब फल-फूल रही है, इस सर्वेक्षण के नतीजे बताते हैं कि अमेठी में भाजपा का वोट प्रतिशत कांग्रेस से 17 फीसदी तक ज्यादा रह सकता है। यकीनन ये आंकड़े कांग्रेस और उनके देदीप्यमान युवराज के लिए खतरे की घंटी हो सकते हैं। |
Feedback |