उड़ रहे हैं पायलट

September 18 2017


राहुल के साथ अमेरिका जाने वाली कोर टीम में मिलिंद देवड़ा, शशि थरूर के साथ राजस्थान के युवा नेता सचिन पायलट का भी नाम शामिल था। पर ऐन वक्त सचिन ने अपनी व्यस्तताओं का हवाला देते हुए अमेरिका जाने से मना कर दिया। सचिन से इस बाबत जब स्वयं राहुल ने बात की तो सचिन ने बताया कि भाजपा सांसद सांवरलाल जाट की निधन से रिक्त हुए अजमेर सीट पर लोकसभा के उप चुनाव होने हैं, शेखावटी व सीकर में किसानों का आंदोलन चल रहा है, उसकी सुध लेनी है। सूत्र बताते हैं कि सचिन ने राहुल को बताया कि उनके अमेरिका में जितने भी कनेक्शन हैं, वह उन्होंने कोर टीम से शेयर कर दिए हैं, ऐसे में उनका अमेरिका जाना या न जाना बहुत मायने नहीं रखता है। सूत्र बताते हैं कि इस पर राहुल ने चुटकी लेते हुए सचिन से कहा-’इसमें कोई शक नहीं कि आप बहुत अच्छा काम कर रहे हो, पर यह न भूलो कि राजस्थान का रास्ता भी दिल्ली से होकर जाता है।’

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!