दूर हुआ फर्स्ट-क्लास |
August 10 2014 |
मोदी सरकार के एक काबीना मंत्री पिछले दिनों विदेश यात्रा पर जा रहे थे, उन्होंने आदतन एयर इंडिया में बिजनेस क्लास का टिकट खरीदा और इस सरकारी विमानन कंपनी से इसे फर्स्ट क्लास में ‘अपग्रेड’ करने को कहा, जब यह बात मोदी तक पहुंची तो उन्होंने उस मंत्री को तलब किया और उनसे कहा कि ‘यह अपग्रेडेशन की परंपरा समाप्त होनी चाहिए, इससे हर साल एयर इंडिया को करोड़ों का नुकसान होता है, अगर आप को फर्स्ट क्लास में चलने का शौक है तो टिकट भी फर्स्ट क्लास का ही खरीदें।’ |
Feedback |