ईवीएम मुद्दे पर झाड़ू फिरेगी

May 07 2017


कोई दो दिन पूर्व केजरीवाल के कोर ग्रुप के तीन अहम सदस्य संजय सिंह, आशीष खेतान और आशुतोष केजरीवाल से मिलने उनके घर पहुंचे। साथ में पार्टी के असंतुष्ट माने जाने वाले कुमार विश्वास भी थे। दिल्ली के एमसीडी चुनाव में पार्टी की करारी हार ने इन केजरीवाल करीबियों को अंदर तक हिला दिया था। इन चारो नेताओं ने समवेत स्वर में केजरीवाल से गुहार लगाई कि अब पार्टी को नकारात्मक राजनीति छोड़नी होगी। सूत्र बताते हैं कि इन नेताओं का स्पष्ट तौर पर मानना था कि अब ईवीएम के मुद्दे को ठंडे बस्ते में डालना ही पार्टी के लिए श्रेयस्कर रहेगा। सूत्रों का यह भी दावा है कि कोर कमेटी की इस बैठक में कुमार विश्वास सबसे खुल कर बोले और एक तरह से उन्होंने अपने मन की पूरी भड़ास निकाली।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!