होश में आए दिनेश |
March 15 2015 |
पूर्व रेल मंत्री और पश्चिम बंगाल से तृणमूल सांसद दिनेश त्रिवेदी के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर विराम लग गया लगता है, त्रिवेदी से जुड़े सूत्र खुलासा करते हैं कि पिछले दिनों दिनेश त्रिवेदी ने अपने संसदीय क्षेत्र बैरकपुर में एक जनमत सर्वेक्षण करवाया कि अगर वे तृणमूल से इस्तीफा देकर भाजपा के टिकट पर बैरकपुर से पुन: लोकसभा का चुनाव लड़ते हैं तो उनका राजनैतिक भविष्य क्या होगा? जब इस सर्वेक्षण के नतीजे आए तो त्रिवेदी भौंचक रह गए, क्योंकि इन सर्वेक्षण नतीजों में उन्हें भाजपा के टिकट पर ढाई लाख मतों से चुनाव हारता हुआ दिखाया गया था। और यह भी स्पष्ट हुआ कि आज के हालात में भी पश्चिम बंगाल में ग्रामीण और मुस्लिम मतदाता एकजुटता के साथ ममता के साथ बने हुए हैं, कहना न होगा कि दिनेश त्रिवेदी को भी वस्तु स्थिति समझ में आ गई है। |
Feedback |