दम लगा के माकन

March 11 2017


दिल्ली का एमसीडी चुनाव कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय माकन के लिए जीवन-मरण का प्रष्न बन गया है। उन्होंने पूरी ताकत झोंक रखी है कि किसी भी प्रकार इन निकाय चुनावों में कांग्रेस की वापसी हो सके। राहुल गांधी ने अबतलक उन पर आंख मूंद कर भरोसा किया हुआ है लिहाजा माकन अपने नेता के भरोसे को तोड़ना नहीं चाहते। सो, वे बेहद फंूक कर अपना हर दांव चल रहे हैं। दिल्ली निगम चुनावों के लिए कांग्रेसी उम्मीदवारों के चयन के लिए माकन ने बड़े से बड़े नेताओं की पैरवी अनसुनी कर दी। सूत्र बताते हैं कि उन्होंने एक नहीं, दो नहीं पूरे तीन सर्वेक्षण एजेंसियों की सेवाएं ली है, उम्मीदवारों की लोकप्रियता और उसके चयन को मापने के लिए इन एजेंसियों द्वारा समय-समय पर कराए गए विभिन्न सर्वेक्षणों के आधार पर संभावितों को अंक दिए गए और उनकी रेटिंग कर ये नाम रेटिंग के क्रम में पार्टी हाईकमान को अंतिम और निर्णायक मुहर लगाने के लिए भेजे गए। अजय माकन किसी भी कीमत पर इस दफे फेल नहीं होना चाहते, पर दिल्ली की जनता है, उसके मूड और मिजाज को अब तक कौन समझ पाया है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!