तस्लीमा से जालसाजी

January 28 2018


मोदी सरकार के डिजिटल इंडिया खटराग के कई बेसुरे सुरों ने आमजन को हैरान परेशान किया हुआ है, प्लास्टिक कार्ड मनी के ज्यादा से ज्यादा उपयोग के आह्वान में ही इसके दुरुपयोग के खतरे छुपे हैं। साइबर क्राइम भारत में भी तेजी से अपने पैर पसार रहा है, आम लोगों की बात तो जाने दीजिए अब कई बड़ी सेलिब्रिटीज भी इसकी चपेट में आने लगी हैं। प्रख्यात लेखिका तस्लीमा नसरीन बीते दिनों एक अफ्रीकी देश में अपना व्याख्यान देने गई थीं, वहां उनकी स्टेट बैंक डेबिट कार्ड की क्लोनिंग हो गई, जब तक वह भारत वापस आती उनके खाते में 2 लाख रुपए से ज्यादा की रकम निकल गई। वो भागी-भागी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नई दिल्ली स्थित पार्लियामेंट स्ट्रीट ब्रांच में पहुंची, अपने कार्ड को ब्लॉक करवाया। इस पूरे मामले की शिकायत भी आनन-फानन में पुलिस से की गई। पर तमाम कोशिशों के बाद जब साइबर सेल जालसाज को पकड़ने में नाकाम रहा तो स्टेट बैंक ने इस मामले को एसओपी ( स्टैंडर्ड ऑपरेटिव प्रोसेस) कमेटी में भेज दी, फिर इस कमेटी की अनुशंसा के बाद स्टेट बैंक ने अपनी ओर से तस्लीमा के खाते में उनके डूब गए पैसे लौटा दिए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!