नैंसी को दीदी की ‘ना’

February 28 2014


अमरीकी राजदूत नैंसी पॉवेल के नरेंद्र मोदी की मुलाकात ने मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरीं, पर कम लोगों को यह मालूम होगा कि यही नैंसी पॉवेल अब तक तीन बार ममता से मिलने का टाइम मांग चुकी है, पर दीदी टाल-मटोल कर रही हैं, जबकि पूर्व में नैंसी हिलेरी क्लिंटन के साथ ममता से मिल चुकी है। वहीं जब पाकिस्तानी राजदूत ने ममता से मिलने का समय मांगा तो उन्हें बड़ी आसानी से दीदी से मिलने का समय मिल गया, दरअसल ममता अमरीकियों से मिल कर राज्य के अपने बड़े मुस्लिम वोट बैंक को नाराज़ करने का जोखिम नहीं उठाना चाहतीं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!