योग गुरू की शरण में दीदी |
August 31 2014 |
सारदा चिट फंड से निजात पाने के लिए ममता बनर्जी हर तरफ हाथ-पांव मार रही है, कोई भी हथकंडा अपनाने को तैयार है। सूत्र बताते हैं कि पिछले एक महीने में दीदी चार बार दिल्ली आ चुकी हैं, और इनकी चारों यात्राओं को गुप्त रखने की कोशिश हुई है, ममता अपने एक भरोसेमंद ड्राईवर के साथ भाजपा के एक बेहद करीबी माने जाने वाले योग गुरू के साथ गुपचुप मिली है। समझा जाता है कि इस योग गुरू से दीदी को यह आश्वासन प्राप्त हुआ है कि सारदा मामले को रफा-दफा करने में वे दीदी की पूरी मदद करेंगे। |
Feedback |