क्या डोवल से भी चूक हुई? |
July 01 2020 |
बशीर बद्र का एक शेर है-’अच्छा तुम्हारे शहर का दस्तूर हो गया/जिसको गले लगा लिया वो दूर हो गया।’ पिछले लंबे समय से भारत और चीन के दरम्यान एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) लेवल की वार्ता चल रही थी। 4 मई को जब चीनी सेना के लद्दाख क्षेत्र में फिर से घुसपैठ की खबर आई तो हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल ने अपने चीनी काऊंटर पार्ट को फोन किया और चीनी घुसपैठ की बाबत उनका स्पष्टीकरण मांगा। इस पर उनके चीनी काऊंटर पार्ट ने उन्हें यह कहते हुए घुमा दिया कि ‘यह इतनी बड़ी कोई बात नहीं है, सीमा पर छोटी-मोटी टेंशन तो चलती रहती हैं’, कहते हैं डोवल ने अपने भोलेपन में चीन की बातों का यकीन कर लिया। |
Feedback |