…और अंत में

April 26 2016


पिछले दिनों असम के निवर्त्तमान मुख्यमंत्री तरूण गोगोई कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिले और वहां की प्रतिकूल बयार को देखते हुए अपने सम्मान की रक्षा की बात की। इस पर राहुल खुद पर काबू नहीं रख सके, उन्होंने किंचित तल्ख लहज़े में गोगोई से कहा कि हमारे परिवार व असम की जनता ने आपको हमेशा सम्मान दिया है, सिर आंखों पर बिठा कर रखा है। पर इन दिनों आप पुत्र मोह में इस कदर डूब गए हैं कि आपने असम चुनाव में जहां मात्र 61 रैलियां की, आपके सांसद पुत्र ने 81 रैलियां कर डाली, क्या वे राज्य में आपसे ज्यादा पॉपुलर हैं? आपके पुत्र गौरव गोगोई की वजह से ही हेमानंद बिस्वाल हमारी पार्टी छोड़ कर भाजपा में चले गए, और भाजपा को असम में आगे बढ़ाने में हेमंतो का सबसे बड़ा योगदान है, क्योंकि वे एक बेहतर संगठनकर्त्ता हैं। भाजपा के पूरी चुनावी रणनीति उन्होंने ही तैयार की है। जाहिर है तरूण गोगोई से कोई जवाब देते नहीं बना, और उन्हें फिलवक्त चुप रहना ही ज्यादा मुफीद लगा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!