दिल्ली का मेयर एक |
May 07 2017 |
दिल्ली नगर निगम में अपनी बंपर जीत के बाद भाजपा एमसीडी में कई नए प्रस्तावों को हरी झंडी दिखा सकती है। भाजपा के कर्णधारों का मत है कि भले ही एमसीडी को तीन अलग-अलग जोन में बांट दिया गया हो, पर इसका मेयर एक ही होना चाहिए। फिलवक्त तीनों जोन के लिए अलग-अलग मेयर चुने जाते हैं। विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि भाजपा में इस बात को लेकर गंभीर विमर्श चल रहे हैं कि मेयर एक हो, पर तीनों जोन के लिए कमिश्नर अलग-अलग रखे जा सकते हैं। |
Feedback |