राहुल के मोहन |
March 11 2017 |
राहुल गांधी के सबसे खास विष्वासपात्रों में षुमार होने वाले मोहन प्रकाष को राहुल हर दफे किसी न किसी राज्य में चुनाव जिताने की जिम्मेदारी दे देते हैं। जबकि वे स्वयं एक दफे जनता लहर में बमुष्किल विधायकी जीत पाए हैं। उनके आलोचक लगातार राहुल से ये कहने में संकोच नहीं कर रहे कि पहले तो उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेसी उम्मीदों का कबाड़ा किया, फिर 14 के बाद उन्हें जिन राज्यों में भेजा गया, वहां कांग्रेसी उम्मीदों में पलीता लग गया। उन्हें महासचिव बनाकर महाराश्ट्र का प्रभार दिया गया, तो बीएमसी चुनाव में कांग्रेस की भद्द पिट गई। अभी महाराश्ट्र में 6 निगमों के चुनाव और होने हैं, उनसे नाराज कांग्रेस राहुल से उन्हें बाहर का दरवाजा दिखाने की मांग कर रहे हैं, वहीं इन बातों से बेखबर मोहन प्रकाष इन दिनों अपनी चमचमाती आॅडी का दरवाजा खोलते नजर आ रहे हैं। |
Feedback |