डीडीटी के दीवाने |
February 23 2015 |
भारत में अब भी बड़े पैमाने पर मच्छड़ व कीड़े मारने के लिए कीटनाशक डीडीटी पाउडर का इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है, जबकि तमाम विकसित देशों में डीडीटी का इस्तेमाल वर्जित है, क्योंकि मानव स्वास्थ्य पर इसका काफी प्रतिकूल असर पड़ता है। स्वास्थ्य मंत्रालय की संसदीय समिति की बैठक में कई सदस्यों ने डीडीटी के इस्तेमाल पर गहरी आपत्ति दर्ज कराई, तब कहीं जाकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा की ओर से उन्हें बताया गया कि स्वास्थ्य मंत्रालय अब भी कोई 6 हजार टन से ज्यादा डीडीटी पाउडर की खरीद करता है, ऐसे में यह सवाल अहम हो जाता है कि यह खरीद वक्त की जरूरत है या मंत्रालय के अपने लोगों की? |
Feedback |