बहू डिंपल का भारतीय अंदाज |
September 04 2016 |
यूपी के खांटी समाजवादी नेता मुलायम सिंह की बड़ी पुत्रवधु डिंपल यादव राजनेत्री से कहीं ज्यादा भारतीय संस्कारों में ढली एक बहू नजर आती हैं। इसकी बानगी आपको यदाकदा सेंट्रल हॉल में देखने को मिल जाएगी, डिंपल शायद ही अपने सिर से कभी पल्लू को गिरने देती हैं, और जिस भी पार्टी का जो भी वरिष्ठ नेता से उनका आमना सामना होता है, या कोई उनका कुशलक्षेम पूछता है तो वह उनके पांव छूना नहीं भूलती है। डिंपल का सामना चाहे जया बच्चन से हो जाये या फिर अमर सिंह से उन्हें यह उपक्रम दुहराते देखा जा सकता है। बादल परिवार की बहू हरसिमरत कौर भी अपने सिर को ढंक कर रखना पसंद करती है। |
Feedback |