‘आप’ के साथ कांग्रेस का हाथ

January 05 2014


राहुल गांधी के करीबी नेताओं का एक गुट ऐसा भी है जो भीतरखाने से ‘आप’ को आगे बढ़ाने का पक्षधर है। इन नेताओं की राय है कि ‘आप’ 2014 के लोकसभा चुनावों में जितनी आगे बढ़ेगी, नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की संभावनाएं उतनी ही क्षीण होगी। दिल्ली में ‘आप’ की सरकार बनने के बाद कांग्रेस ने एक जनमत सर्वेक्षण करवाया है उसमें उसे देश भर में सिर्फ 102-112 सीटें मिलती दिख रही है, वह भी तब जब पार्टी कर्नाटक में 16-17 सीटें जीत जाती है। वहीं इस सर्वेक्षण में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि अगर 2014 के लोकसभा चुनाव में ‘आप’ का वोट शेयर 10 फीसदी या उससे अधिक हो जाता है तो भाजपा की कम से कम 30 सीटें कम हो सकती है और ‘नमो’ का रथ 160 के आंकड़े पर ठहर सकता है। इस सर्वेक्षण में यह बात उभर कर सामने आई है कि अगर बिहार में लालू, पासवान, कांग्रेस व एनसीपी का गठबंधन बनता है तो यह वहां लोकसभा की आधी से ज्यादा सीटें जीत सकता है, लालू बिहार में कांग्रेस व पासवान को 6-6 तथा तारिक अनवर को एक तथा 27 सीटें अपनी पार्टी के लिए रखना चाहते हैं। इस सर्वेक्षण में यह बात भी उभर कर सामने आई है कि आने वाले लोस चुनाव में नीतीश का तीर निशाने से चूक सकता है और उन्हें सिर्फ तीन सीटों, नालंदा, समस्तीपुर व उजियारपुर से ही संतोष करना पड़ सकता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!