बूथ पर फोकस करती कांग्रेस |
May 28 2023 |
कहते हैं असफलताओं से बड़ी कोई दूसरी सीख नहीं होती, पिछले 9 सालों में कांग्रेस ने भी अपनी असफलताओं से सबसे बड़ी सीख यही ली कि जमीन पर उसका जनाधार दरक रहा है, उसके संगठन को दीमक लग रहा है, उसके लोग अन्य पार्टियों का रुख कर रहे हैं। सो, अपने बूथ मैनेजमेंट को पुख्ताधार देने के लिए कांग्रेस ने इसका जिम्मा अपने वरिष्ठ नेता डीपी राय को सौंपने की तैयारी की है। राय पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखने वाले एक ग्रासरूट वाले नेता हैं, जो जलपाईगुड़ी और अलीपुर द्वार से कांग्रेस के एमएलए रहे हैं, 1984 से 1990 तक वे राज्यसभा के सदस्य रहे हैं, इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस संगठन में कई महती जिम्मेदारियां उठाई हैं। डीपी राय को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ट्रेनिंग का जिम्मा सौंपा जा सकता है, जो कांग्रेस सेवा दल, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कैडर को प्रशिक्षित कर उन्हें बूथ मैनेजमेंट का गुरू सिखाएंगे। अब तक कांग्रेस में ट्रेनिंग सेंटर चलाने का जिम्मा सचिन राव पर था, जो महाराष्ट्र के वर्धा में कांग्रेस का ट्रेनिंग सेंटर संचालित करते रहे हैं। पर डीपी राय का मानना है कि ’ट्रेनिंग के लिए कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को वर्धा जाने की क्या जरूरत है, जब वे अलग-अलग राज्यों में जाकर ऐसे ट्रेनिंग कैंप लगा सकते हैं।’ राय कांग्रेसी सियासत में एक वक्त हाशिए पर चले गए थे क्योंकि उन्होंने हमेशा कांग्रेस का लेफ्ट के साथ गठबंधन का विरोध किया जबकि इस मामले में राहुल गांधी का नजरिया किंचित अलग रहा है, राहुल वामपंथी राजनीति के बड़े प्रशंसक रहे हैं। |
Feedback |