बीजेपी सीएम रविवार को दिल्ली में |
April 24 2017 |
नरेंद्र मोदी और अमित शाह इस रविवार को भाजपा शासित दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक अहम बैठक करेंगे। सूत्र बताते हैं कि यह बैठक दो खास वजहों से बुलाई गई है, एक तो 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यवर तैयारियों का जायजा लिया जाएगा, साथ ही जिन राज्यों में आने वाले दिनों में चुनाव होने हैं, उस पर भी विचार विमर्श होगा। सूत्र बताते हैं कि टीम शाह ने भाजपा शासित तमाम राज्यों की राज्य सरकारों की कार्यकुशलता को लेकर एक डॉसियर बनाया है, इस बैठक में बिन्दुवार इस डॉसियर में उठाए गए मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। |
Feedback |