‘संन्यास मोड’ में चिदंबरम |
December 14 2013 |
वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ‘तहलका फेस्ट’ में नम्रतापूर्वक पहले ही कह चुके हैं कि ‘आई बिलीव इन बिइंग इन पॉलिटिक्स ग्रेसफुली एंड एक्जिटिंग पॉलिटिक्स ग्रेसफुली'(मैं गरिमापूर्ण तरीके से राजनीति में रहना चाहता हूं और इतनी ही गरिमामयी तरीके से राजनीति से अपनी विदाई भी चाहता हूं), क्या यह विदाई की बेला आ पहुंची है? नहीं तो ऐसा क्या चल रहा था पीसी के मन में कि वे बेहद अवसादग्रस्त हो पिछले दिनों सोनिया गांधी से मिले और उनसे दो टूक कहा कि ‘आप हमारी लोकसभा सीट बदल दीजिए, क्योंकि शिवगंगा से इस बार मैं जीत नहीं सकता, सो इस दफे का चुनाव मैं पुद्दुचेरी से लड़ना चाहता हूं, अगर यह मुमकिन नहीं तो फिर मुझे राज्यसभा से ले आइए और अगर यह भी मुमकिन नहीं तो कोई बात नहीं, मैं अपने सियासी जीवन में बहुत कुछ देख चुका हूं।’ सोनिया के लिए चिदंबरम का यह निवेदन उन्हें हतप्रभ करने वाला था, सो वह सिर्फ मुस्कुरा कर रह गईं। |
Feedback |