मिश्रा के ड्राईवर ने की गड़बड़ |
May 14 2017 |
कपिल मिश्रा और कुमार विश्वास के साझा योजना की पोल कैसे खुली? दरअसल कपिल मिश्रा के ड्राईवर की मनीष सिसौदिया के ड्राईवर से गहरी छनती है। सूत्र बताते हैं कि एक दिन बातों ही बातों में मिश्रा जी के ड्राईवर ने सिसौदिया के ड्राईवर को बताया कि ’उनके बॉस (कपिल मिश्रा) तो अब मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।’ यह खबर मनीष सिसौदिया को लीक हो गई, कहते हैं उन्होंने फौरन कपिल मिश्रा को तलब कर उनसे पूछा कि ’ये सब क्या चल रहा है?’ सिसौदिया ने मिश्रा को आगाह कर दिया कि ‘आने वाले कुछ दिनों में कैबिनेट में फेरबदल होने जा रहा है, हो सकता है कि आपकी छुट्टी हो जाए।’ कपिल ’अच्छा’ कह कर कमरे से बाहर निकले और लगभग 15 मिनट तक किसी से फोन पर बातें करते रहे। बात करने के बाद वे वापिस सिसौदिया के कमरे में आए और माना जाता है कि उन्होंने लगभग धमकी भरे अंदाज में अपने उप मुख्यमंत्री से कहा-’केजरीवाल को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।’ उसके बाद जो कुछ हुआ, वह सबके सामने है। |
Feedback |