…और अंत में

December 21 2015


तमाम सियासी लुका-छिपी के बाद भी असम में कांग्रेस और बदरूद्दीन अजमल का एक अघोषित तालमेल हो चुका है। हालांकि शुरूआत में अजमल कांग्रेस के साथ जाने को इच्छुक नहीं थे, पर असम में कमल के प्रस्फुटन से आक्रांत कुछ मुस्लिम नेताओं के दबाव के बाद अजमल ने कांग्रेस से हाथ मिलाने में ही बेहतरी समझी। अजमल अब इस बात पर राजी हो गए हैं कि वे अपर असम और नार्थ बैंक इलाके में अपना कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं करेंगे, बल्कि कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवारों की मदद करेंगे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!