चंदा का फंडा |
March 09 2014 |
केजरीवाल अदानी-अंबानियों को सार्वजनिक रूप से चाहे जितना गरिया लें, इनकी पार्टी के ही कुछ बड़े नेता चुनाव लडऩे के लिए अंबानियों से चंदा मांगने से गुरेज नहीं कर रहे हैं, पिछले दिनों ‘आप’ पार्टी के एक बड़े नेता जो पूर्व में एक बड़े सामाजिक कार्यकर्ता भी रह चुके हैं, उनका नाम जब ‘आप’ ने अपने चुनावी उम्मीदवारों की सूची में घोषित कर दिया तो उन्होंने चुनावी चंदे के लिए दोनों अंबानी बंधुओं के समक्ष हाथ पसार दिए, दोनों अंबानियों के बड़े अधिकारियों ने एक स्वर में इस नेताजी से पूछ लिया कि क्या उन्होंने चंदा मांगने से पहले अपने पार्टी सुप्रीमो केजरीवाल से ग्रीन सिग्नल ले लिया है? |
Feedback |