ओवैसी की चिंता में केंद्र सरकार

March 15 2023


पिछले दिनों असदुद्दीन ओवैसी के अशोक रोड स्थित उनके नई दिल्ली के सरकारी आवास पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया, ओवैसी इस घटना से इतने क्षुब्ध हो गए कि उन्होंने हुंकार भर दी कि ’वे दिल्ली में मुसलमानों का एक बड़ा मोर्चा निकालेंगे, अपना विरोध दर्ज कराने के लिए।’ इसके तुरंत बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने ओवैसी को फोन कर कहा कि ’उनकी सुरक्षा की उन्हें फिक्र है, उनकी सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए जाएंगे।’ ओवैसी तो उस वक्त सुखद आश्चर्य में पड़ गए जब उन्हें सीधे देश के गृह मंत्री अमित शाह का फोन आ गया, शाह ने कहा-’यह गलत हुआ है, पुलिस इस पर त्वरित कार्यवाई करेगी।’ इसके साथ ही चौबीस घंटे के अंदर ओवैसी की सुरक्षा बढ़ा दी गई, सरकार ने यह वाकई जता दिया कि सचमुच वह ओवैसी की कितनी फिक्र करती है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!