आंकड़ो के खेल में

August 21 2017


आंकड़ो के खेल में उलझी मोदी सरकार से आंकड़ो के बयानी में कई गंभीर गलतियां हो रही है। अब नोटबंदी के बाद उपजे ताजा हालात का जायजा लें तो सबसे पहले वित्त मंत्री अरूण जेटली का बयान आया कि नोटबंदी की वजह से देश को 91 लाख नए टैक्स पेयर मिले हैं। तो वहीं नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढि़या एक समाचार पत्र को दिए अपने इंटरव्यू में कह गए कि नोटबंदी की वजह से 5 लाख 80 हजार नए टैक्स पेयर बने हैं। वहीं कहीं इस 15 अगस्त को जब लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी देश को संबोधित कर रहे थे तो अपने भाषण में उन्होंने उल्लेख किया कि नोटबंदी की वजह से 58 लाख नए टैक्स पेयर बने हैं। अब लोगों के लिए यह तय कर पाना मुश्किल हो रहा है कि इन तीनों में से वे किस आंकड़े पर भरोसा करें।

 
Feedback
 
  1. Santouryuu Says:

    Firstly,all the figures given are for different periods and represent different things

    http://thetruepicture.in/taxpayer-numbers-post-demonetisation-explained-in-plain-words-simple-graphics/

    secondly,the author is painfully unaware that RBI doesn’t give tax money!;)

    It seems that all journalists are dumb as shit

Download
GossipGuru App
Now!!