Archive | News

दीदी पीके से इतनी नाराज़ क्यों हैं?

Posted on 27 February 2022 by admin

माना जा रहा है कि इन दिनों ममता बनर्जी को पीके फूटी आंखों भी नहीं सुहा रहे। इन दोनों के बीच अनबन इतनी ज्यादा हो गई है कि अभिषेक बनर्जी की राय पर पीके ने कोलकाता छोड़ दिल्ली की ठौर पकड़ ली है। कहते हैं इस अनबन की शुरूआत बंगाल के म्यूनिसिपल चुनावों से हुई, ममता ने यह काम पीके को सौंप रखा था। पीके जब सिलीगुड़ी म्यूनिसिपल काॅरपोरेशन का काम देखने के लिए बागडोगरा उतरे तो वहां उनकी मुलाकात दार्जिलिंग के गोरखा नेताओं से हुई और दीदी से पूछे बगैर पीके ने गोरखा नेताओं से वादा कर दिया कि सिलिगुड़ी निकाय की कुछ सीटें तृणमूल उनके लिए छोड़ देगी। इन सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी। जब इस बात की खबर ममता को लगी तो वह उबल पड़ीं, ममता का कहना था कि ’जब ये लोग भाजपा के साथ हैं तो हम इनके लिए क्यों सीट छोड़ दें?’ कोलकाता निकाय चुनावों के मद्देनज़र पश्चिम बंगाल की लोकल इंटेलिजेंस यूनिट ने ममता को शिकायत भेजी कि कोई 55 लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई हैं कि उनसे टिकट के एवज में पैसे मांगे गए हैं। ममता ने फौरन वह लिस्ट रद्द कर दी और उस लिस्ट की जगह आनन-फानन में एक नई लिस्ट जारी की गई। इस बात से पीके भी नाराज़ हुए और उन्होंने ममता को एसएमएस भेजा कि इन हालात में उनके लिए काम करना मुश्किल होगा, ममता ने फौरन जवाब दिया-’ओके’। इसके बाद एलआईयू ने ममता को बताया कि दरअसल ये 55 नहीं बल्कि 300 ऐसे लोग हैं जिन्होंने एफिडेविट देकर कहा है कि उनसे टिकट के एवज में पैसे मांगे गए थे। इसके बाद पीके एक प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी सफाई पेश करना चाहते थे, तब अभिषेक ने उन्हें समझाया कि बेहतर होगा कि वे दीदी से कोई पंगा न लें और कोलकाता छोड़ दिल्ली के लिए निकल जाएं, क्योंकि उन्होंने अगर हद लांघी तो उनके खिलाफ आनन-फानन में बंगाल के विभिन्न इलाकों में कई एफआईआर दर्ज करायी जा सकती है। दीदी ने इसके बाद पीके के खासमखास पवन वर्मा को पार्टी की एक महत्वपूर्ण कमेटी से हटा दिया और उनके स्थान पर यशवंत सिन्हा को नियुक्त कर दिया यानी जंग चालू है।

Comments Off on दीदी पीके से इतनी नाराज़ क्यों हैं?

उड़ान कंपनियां आई ज़मीन पर

Posted on 15 May 2020 by admin

आर्थिक मंदी जो कहीं पहले से पांव पसार रही थी जब उसे लॉकडाउन का साथ मिला तो अब इसके बुरे नतीजे सामने आने लगे हैं। उड़ान कंपनियों की उड़ानों पर ग्रहण लग गया है। यक तरह से साफ हो गया है कि 30 अप्रैल तक कोई बोर्डिंग नहीं होगी, यानी लगभग डेढ़ महीने तक एयरलाइंस कंपनियों का कारोबार ठप्प है। इस संकट से निबटने के लिए ‘गो एयर’ ने अपने कर्मचारियों की तनख्खाह आधी कर दी है, ‘इंडिगो’ में तनख्खाह में 5 से 30 फीसदी तक कमी आई है। ‘एयर इंडिया’ में जितने भी पायलट अनुबंध के आधार पर काम कर रहे थे, उनके अनुबंधों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। ‘स्पाइसजेट’ ने भी कमोबेश ऐसे ही कदम उठाए हैं। यही हाल मीडिया सेक्टर का भी है। इंडियन एक्सप्रेस ने जहां अपने लोगों की तनख्खाह 30 फीसदी तक कम कर दी है, वहीं इंडिया टुडे ग्रुप और टाइम्स ऑफ इंडिया ने भी साफ कर दिया है कि इस वर्ष किसी को इंक्रीमेंट नहीं मिलेगा। आधे से ज्यादा ‘र्स्टाट अप’ अब बंद होने की कगार पर हैं। ऑटो सेक्टर में भी कमोबेश उत्पादन ठप्प पड़ा है, क्योंकि बाज़ार में इनके उत्पादों की मांग ही नहीं है। एफएमसीजी सेक्टर पर भी संकट गहरा रहा है। एक के बाद एक सभी फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं। सेंसेक्स पहले ही 15 हजार तक नीचे लुढ़क चुका है। यानी आने वाले दिनों में यह संकट और गहरा सकता है।

Comments Off on उड़ान कंपनियां आई ज़मीन पर

…और अंत में

Posted on 01 June 2014 by admin

मोदी के सत्ता में आते ही दिल्ली के लुटियन जोन का नाारा बदल गया है, जहां पहले सेंट्रल दिल्ली में हर तरफ सोनिया व राहुल के बड़े-बड़े होर्डिंग्स, पोस्टर व कट-आउट्स नार आते थे, उनकी जगह अब मोदी और कमल ने ले ली है। राहुल गांधी का एक मात्र होर्डिंग अब अशोक रोड से लगे राजेंद्र प्रसाद रोड के कूड़ा घर पर लगा है, जिसका चेहरा भी अब बजाए सड़क की ओर, कूड़े घर के तरफ घुमा दिया गया है, सच है सत्ता के संकेतकों को दिल्ली वाले सबसे पहले ताड़ जाते हैं।

Comments Off on …और अंत में

(English) Pakistan continues unprovoked firing on LoC

Posted on 26 August 2013 by admin

Comments Off on (English) Pakistan continues unprovoked firing on LoC

Download
GossipGuru App
Now!!