बादल को कोक पसंद है

December 05 2016


इसी एचटी समिट में सबसे मजेदार सेशन पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और पंजाब कांग्रेस के सिरमौर कैप्टन अमरिंदर सिंह का रहा, यह सेषन लगभग 45 मिनट तक चला। सबसे पहले सुखबीर ने कैप्टन को सम्मान देते हुए उनके चरणस्पर्श किए। एंकर ने कैप्टन से जानना चाहा कि सुखबीर की ऐसी क्या बात है जो उन्हें पसंद हैं? कैप्टन का कहना था-’सुखबीर अपने पिता से अलग किस्म की राजनीति करते हैं, वे कभी अपनी बातों से मुकरते नहीं है। जैसे इनको डाईट कोक पसंद है और मुझे भी। चुनांचे जब मैंने इनको जेल भी भेजा तो जेल में इनके लिए डाईट कोक की कमी नहीं होने दी।’ अब बारी सुखबीर की थी, एंकर ने उनसे पूछा कि कैप्टन की वो कौन सी बात है जो उन्हें पसंद नहीं? सुखबीर ने छूटते ही कहा-’मुझे ये पंसद हैं, चूंकि ये एक मजबूत आदमी हैं, पर जाने क्यों अपने हाईकमान से दब जाते हैं, अब देखो नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस में लेने पर यह सहमति जता चुके हैं, पर अब तक इस बारे में हाईकमान की हामी नहीं आई है।’ फिर माहौल ठहाकों से रंग गया।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!