दलालों की दुकानें फीकी

December 13 2014


मोदी राज्य में सत्ता के दलालों और तमाम लॉबिस्ट की दुकानें उजड़ने लगी हैं, उनके मंसूबे बेनूर होने लगे हैं। देश में लंबे समय से पीआर की सबसे महंगी दुकान चलाने वाले और सोनिया-राहुल तक अपनी सीधी पहुंच रखने वाले एक शख्स को इस दफे पहली बार अपनी क्रिसमस पार्टी रद्द करनी पड़ी, क्योंकि उनकी पार्टी में भाजपा का कोई बड़ा नेता या सरकार का कोई मंत्री आने को राजी नहीं हुआ। इनकी पत्नी भी इस दफे अपने प्रयासों में बेअसर दिखीं, नहीं तो पेज-थ्री पार्टियों में मैडम की धूम रहा करती थी और देश के दामाद जी रॉबर्ट वाड्रा तक इनकी सीधी पहुंच थी। वैसे ही एक विज्ञापन एजेंसी की आड़ में कॉरपोरेट लॉबिंग करने वाले शब्दों के एक सेठ की भी हवा पस्त है, उनकी दुकान फीकी है, अरमान बेनूर से, उनके टि्वटर अकाऊंट से भी अब वह समा नहीं बंध रहा, वैसे ही देश के एक बड़े औद्योगिक घराने से ताल्लुक रखने वाले झारखंड के एक चर्चित राज्यसभा सांसद की दुकान भी मंथर गति से चल रही है, न सिर्फ उनका जलवा कम हुआ है, बल्कि सरकार के मंत्रिगण भी उनसे मिलने से कतरा रहे हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!