नई करेंसी लाओ, पुरानी ले जाओ |
November 13 2016 |
यूपी चुनाव के ऐन पहले मोदी के इस मास्टर स्ट्रोक्स से बसपा और सपा दोनों ही पार्टियों के पसीने छूट रहे हैं। यूपी की एक पार्टी प्रमुख पर टिकट बेचने के गाहे-बगाहे आरोप लगते ही रहते हैं। विश्वस्त सूत्रों का दावा है कि इस पार्टी के सुप्रीमो ने एक-एक कर अपने घोषित प्रत्याशियों को बुलाना शुरू कर दिया है, इन पार्टी प्रत्याशियों से कहा जा रहा है कि उन्होंने पार्टी फंड में जो चंदा जमा कराया था, उसे वापिस ले जाएं और नई करेंसी में ये रकम वापिस करें। प्रत्याशियों के चेहरों पर हवाईयां उड़ रही है, जो ऐसा कर पाने में असमर्थ रहते हैं, उनका टिकट काट कर अन्य समर्थ प्रत्याशियों को दिया जा सकता है। |
Feedback |