काला धन यूपी के अंदर |
January 11 2015 |
काला धन का खटराग अलाप देश भर में भगवा अलख जगाकर भले ही नमो मंडली ने चुनावी वैतरणी पार कर ली हो, पर विदेशी बैंकों में जमा भारतीयों का काला धन वाकई क्या देश वापिस लौटेगा? इस पर एक बड़ा सवालिया निशान अब भी लगा हुआ है, पर देश के अंदर जमा काला धन बाहर निकालने की कवायद बदस्तूर जारी है। इस श्रृंखला में यूपी के कई नामचीन बिल्डर्स, मंत्रियों और अफसरों पर एसआईटी की पैनी निगाहें हैं। एसआईटी कईयों की जांच शुरू कर चुकी है, कईयों के नंबर बस आने वाले हैं। अभी 3 दिन पहले नोएडा के एक नामी बिल्डर (जो लक्ज़री अपार्टमेंट्स बनाने के लिए जाने जाते हैं) पर आयकर का छापा पड़ा, माना जाता है कि इस बिल्डर कंपनी में सपा के कई मंत्रियों का पैसा लगा है और यह बिल्डर्स यूपी के एक बड़े कांग्रेसी नेता के रिश्तेदार भी हैं। इनकी फाइल भी एसआईटी ने अपने कब्जे में ले ली है। अगला नंबर एक ऐसे बिल्डर का लगने वाला है जिसने मायावती राज में दिन दुनी रात चौगुनी तरक्की की है। सूत्र बताते हैं कि नोएडा प्राधिकरण के कई बड़े अफसरों का पैसा इस बिल्डर कंपनी में लगा हुआ है। यूपी के भूतत्व एवं खनिकर्य मंत्री के खिलाफ भी भ्रष्टïाचार के तमाम दस्तावेज एसआईटी के हाथ लग गए हैं, यूं समझिए कि उनकी शामत भी बस आने ही वाली है। |
Feedback |