…और अंत में |
December 22 2013 |
राजनाथ सिंह के आवास पर जब भाजपा महामंत्रियों की बैठक आहूत थी तो आम आदमी पार्टी को लेकर अनंत कुमार ने बैठक में मौजूद हर व्यक्ति का ध्यान अपनी ओर खींचा और खुलकर कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में तमाम पूर्व चेतावनियों के बावजूद भाजपा ने आप को गंभीरता से नहीं लिया, जिसका नतीजा अब सबके सामने है, यही गलती अब भाजपा आने वाले लोकसभा चुनावों में भी दुहराना चाहती है, अनंत का कहना था कि ‘आप’ चाहे अपने लिए लोकसभा सीट न जीत पाए पर भाजपा का खेल बिगाडऩे का माद्दा तो वह रखती ही है, अकेले बंगलुरू की अलग-अलग सीटों पर पार्टी को 1 से सवा लाख वोट मिल सकते हैं, इसमें से 75 फीसदी वोट भाजपा का कटेगा, अगर देश भर में यही रवैया रहा तो ‘आप’ भाजपा को 40 लोकसभा सीटों पर हरवा सकती है। |
Feedback |