दो गुटों में बंटी बीजेपी

March 09 2014


272 प्लस के लिए कुछ भी करेगा, बीजेपी नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने में पूरा जोर लगा रही है, एक-एक सीट पर फोकस किया जा रहा है, नए साथियों को एनडीए में लाया जा रहा है, रूठों को मनाया जा रहा है, बी.एस.येदुरप्पा  की भाजपा में वापसी के तमाम विरोधों को दरकिनार करते हुए उन्हें इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कर्नाटक में अहम भूमिका में रखा है, कर्नाटक की चंद सीटों पर  श्री रामलु की बीएसआर कांग्रेस कर्नाटक का विलय भी भाजपा में हो चुका है, इस विलय से रेड्डïी बंधु भी अब भगवा पार्टी के पक्ष में खुलकर अलख जगा सकते हैं, श्री रामलु नायक समुदाय से आते हैं, कर्नाटक के बेल्लारी, कोप्पल, रायचुर, गडग़ व चित्रदुर्ग जिलों के अलावा महाराष्टï्र में भी इनका असर माना जाता है। सो अब भाजपा में भी केंद्रीय स्तर पर दो गुट बन गए हैं, एक सुषमा व अडवानी का गुट है जो ऐसे दागी लोगों को पार्टी में शामिल किए जाने के खिलाफ है, वहीं दूसरी ओर मोदी गुट सबको साथ लेकर चलने की हिमायत कर रहा है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!