60 की हुई बहिन जी |
January 25 2016 |
क्या बसपा सुप्रीमो मायावती बदल गई हैं? या बदले सियासी अवतार में उन्हें कोई नई अंतर्दृष्टि प्राप्त हुई है? अपना जन्मदिन बेहद धूम धड़ाके, शोर शराबे और भयंकर चकाचौंध में मनाने की आदी बहिन जी ने इस दफे अपना 60वां जन्मदिन बेहद शालीनता से मनाया, वह भी दिल्ली के अपने सरकारी निवास पर। यूपी में बदली बयार का आभास पाकर उनके जन्मदिन के मौके पर 15 जनवरी को राज्य की पूरी बिल्डर लॉबी वहां कदमताल करती नज़र आई। तमाम जनमत सर्वेक्षण जैसा कि इशारा कर रहे हैं कानून व्यवस्था और गवर्नेंस के मुद्दे पर मायावती की यूपी में 2017 के चुनाव में गाजे-बाजे के साथ वापसी हो सकती है, सो उनके जन्मदिन के मौके पर यूपी सरकार के वरिष्ठ नौकरशाह महंगे तोहफों के साथ देर रात तक मायावती दरबार में हाजिरी बजाते दिखे। इनमें वैसे अफसर भी शामिल थे जो मायावती राज में मलाईदार ओहदों पर काबिज रहने के बावजूद अखिलेश सरकार में भी अपने लिए खास जगह बना पाने में कामयाब रहे। |
Feedback |