बेगानी शादी में राम दीवाना

July 12 2014


गोपीचंद हिंदुजा के 48 वर्षीय पुत्र संजय हिंदुजा की सगाई अभी लंदन में करिश्मा कपूर के पति संजय कपूर की पहली पत्नी नंदिता महतानी की बड़ी बहन अनु मीर चंदानी के साथ हुई है। इस अवसर पर वहां देश-विदेश के शीर्ष उद्योगपतियों का जमावड़ा जुटा, इस समारोह में लंदन स्थित भारत के उच्चायुक्त रंजन मथाई, प्रसिद्ध वकील राम जेठमलानी, शिल्पा शेट्टी और राजीव शुक्ला की उपस्थिति भी देखी गई। सबसे खास बात तो यह कि इस मौके पर राम जेठमलानी ने एक लंबा-चौड़ा भाषण भी दिया।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!