होसबोले की बल्ले-बल्ले |
February 08 2015 |
नए पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर 15-17 मार्च को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक अहम बैठक आहूत है, संघ की यह बैठक हर तीन साल में एक बार होती है, जिसमें संघ के पदाधिकारियों का औपचारिक चुनाव होता है। समझा जाता है कि इस वक्त संघ में नंबर दो भैय्याजी जोशी संरक्षक की नई भूमिका में अवतरित हो सकते हैं। भैय्याजी जोशी की जगह लेने के लिए दत्तात्रेय होसबोले का नाम रेस में सबसे आगे बताया जाता है, वे सह सरकार्यवाह की भूमिका में नार आ सकते हैं। होसबोले की जगह लेने के लिए बिहार के प्रांत प्रभारी स्वांत रंजन का नाम सामने आ रहा है, यह भी माना जा रहा है कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में स्वांत रंजन की एक महत्त्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है। |
Feedback |