सिद्घू से नाराज बादल परिवार |
March 02 2014 |
नमो की पंजाब की ‘फतह-रैली’ में अमृतसर के बीजेपी सांसद नवजोत सिंह सिद्घू की गैऱ मौजूदगी कईयों को हैरान करने वाली थी, सिद्घू न तो रैली के मंच पर ही उपस्थित थे और न ही मंच से उनका नाम ही लिया गया, यहां तक कि नरेंद्र मोदी ने भी उनका नाम लेना जरूरी नहीं समझा। इसकी एक बड़ी वजह है, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके राजनैतिक उत्तराधिकारी पुत्र सुखबीर बादल सिद्घू से कई वजहों से बेतरह नाराज हैं। सो समझा जाता है कि बड़े बादल ने मोदी से वादा किया है कि वे पंजाब से इस दफे तमाम भाजपा उम्मीदवारों को जीत दिलाने में जान लगा देंगे, वहीं अमृतसर से सिद्घू को हराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे, बीजेपी के पास बस अब एक ही चारा बचता है कि वे सिद्घू को अमृतसर की बजाए वेस्ट दिल्ली से हरदीप पुरी की जगह टिकट दें।
|
Feedback |