बिस्वा से परेशान सोनोवाल |
July 10 2017 |
असम के सीएम सर्वानंद सोनोवाल और वहां के सुपर सीएम हेमंतो बिस्वा शर्मा में बुरी तरह से ठन गई है। दरअसल, पिछले दिनों असम में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले होने थे, इस क्रम में हेमंतो अपनी एक लिस्ट के साथ सीएम से मिले। इस लिस्ट में लगभग 75 फीसदी ऐसे अधिकारी थे जिन्हें बिस्वा अपनी पसंद की जगह भेजना चाहते थे। सोनोवाल ने साफ मना कर दिया, बोले- ’ये संभव नहीं होगा, आप चाहे तो अपने संसदीय क्षेत्र के अधिकारियों की सूची आप मुझे सौंप सकते हैं।’ बिस्वा बगैर कुछ बोले वहां से चले गए। सूत्र बताते हैं कि अगले दो रोज में दिल्ली से अध्यक्ष जी के ऑफिस से सीएम को एक फैक्स आया जो अधिकारियों की लिस्ट थी और यह लिस्ट हुबहू वही थी जो बिस्वा सीएम के पास दो दिन पूर्व लेकर आए थे। सोनोवाल को सारा माजरा समझ में आ गया। वे भागे-भागे दिल्ली पहुंचे, पीएम से मिले, अध्यक्ष जी की परिक्रमा की। अध्यक्ष जी ने समझाया आपको राजकाज का अनुभव कम है, बिस्वा जी का बेस है और आपका फेस है। हम इसी को लेकर 19 के चुनाव में जाएंगे। सोनोवाल कहते रहे कि ’अपर असम’ में उनका बेस है, बिस्वा का वहां कुछ नहीं है। पर उनकी बात सुनकर भी अनसुनी कर दी गई। |
Feedback |