आशुतोष गुप्ता चांदनी चौक से |
February 28 2014 |
चांदनी चौक से ‘आप’ के उम्मीदवार और एक पूर्व टीवी एंकर आशुतोष की कुंडली खंगालने में तमाम राजनैतिक दल जुट गए हैं, और अब इन बातों का खुलासा करने में जुटे हैं कि आशुतोष को चांदनी चौक से टिकट दिए जाने के पीछे ‘आप’ की मंशा वहां के वैश्य वोटरों को लुभाने की है, क्योंकि आशुतोष के पिता एस.एन.लाल गुप्ता इंकम टैक्स डिपार्टमेंट से रिटायर होकर लखनऊ के गोमती नगर इलाके में रहते हैं, जो मूलत: गोंडा के रहने वाले हैं और इनकी आखिरी पोस्टिंग बनारस में थी। आशुतोष भी अपनी पेपराज़ी पत्रकारिता के चलते तब सुर्खियों में आए थे जब दलित नेता कांशीराम ने उन्हें एक थप्पड़ जड़ दिया था।
|
Feedback |