…और अंत में |
February 26 2017 |
सूत्र बताते हैं कि इस एक्जिट पोल के प्रकाश में आने से अखिलेश यादव सबसे ज्यादा नाराज थे, हालांकि प्रकाशन समूह ने इस एक्जिट पोल रिपोर्ट को तुरंत ही अपनी वेबसाइट से हटा लिया। बावजूद इसके अखिलेश के गुस्से का आलम यह था कि जब रात के साढ़े नौ बजे अपने सरकारी आवास पर वे अपने उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग ले रहे थे तो कहते हैं कि मीटिंग में मौजूद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर से उन्होंने बेसाख्ता पूछ डाला कि-’एक्जिट पोल मामले में हुआ क्या?’ अधिकारियों ने एक स्वर में कहा-’सर, एफआईआर दर्ज हो गई है।’ फिर अखिलेश ने पूछा-’कोई गिरफ्तारी भी हुई?’ तो उनसे अधिकारियों ने जानना चाहा कि ’सर क्या गिरफ्तारी करनी है?’ पर इस पर वे बिना कुछ बोले अपने घर के अंदर चले गए। अफसरों ने भी 15-20 मिनट तक उनका इंतजार किया, सीएम नहीं आए तो अफसर गणों ने भी अपने-अपने घरों का रास्ता पकड़ा। और इसके तकरीबन एक घंटे बाद यानी रात के कोई 11 बजे खबर आई कि डॉट कॉम के हिंदी संपादक को गिरफ्तार कर लिया गया है। (एनटीआई-gossipguru.in) |
Feedback |