…और अंत में |
January 15 2017 |
’नेशन वांट्स टू नो’ फेम अर्णब गोस्वामी इस 26 फरवरी से अपना नया ’चैनल रिपब्लिक’ लेकर आ रहे हैं, सूत्र बताते हैं कि इस चैनल में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी राज्यसभा सांसद व उद्योगपति राजीव चंद्रशेखर की है, अर्णब की कंपनी एआरजी आउटलियर, जिसके एमडी स्वयं अर्णब हैं, इसमें इनकी पत्नी समयाब्रता रे का सबसे ज्यादा निवेश है। अर्णब ने ये निवेश सार्ग मीडिया होलिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए किया है। अर्णब की कंपनी एआरजी आउटलियर में पैसा लगाने वाले राजीव चंद्रशेखर कोई अकेले व्यक्ति नहीं है, उनके अलावा इस कंपनी में 14 अन्य लोगों या कंपनियां के भी पैसे लगे हैं। |
Feedback |