फिर अनशन करेंगे अन्ना

December 01 2014


दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘आप’ के इरादों और इसकी उद्दात सियासी महत्त्वाकांक्षाओं में पलीता लगाने के लिए भाजपा करीबी अन्ना टोली की एक नेता ने इस वयोवृद्ध गांधीवादी नेता को फिर से अनशन करने के लिए मना लिया है। वैसे भी भाजपा मानती है कि जाने-अनजाने उन्हें अन्ना से लाभ पहुंचा है। जनवरी में अन्ना हजारे दोबारा दिल्ली में अनशन कर सकते हैं और केंद्रनीत मोदी सरकार के समक्ष अपनी आधी दर्जन मांगों की सूची पेश कर सकते हैं, सूत्र बताते हैं कि इनमें से आधी मांगे मोदी सरकार सहर्ष स्वीकार कर सकती है और यह सारा सियासी मंचन दिल्ली विधानसभा चुनाव से पूर्व होना है, ताकि अन्ना और उनकी मंडली ‘आप’ के एजेंडों को हाई जैक कर सके, क्योंकि अन्ना मंडली का कहीं शिद्दत से मानना है कि आम आदमी पार्टी आज दिल्ली में जिस जमीन पर खड़ी है और जिन मुद्दों की बात कर रही है वे अन्ना के ही मूल विचार हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!