…और रमैया मान गई |
September 26 2016 |
दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक प्रमुख अभिनेत्री रमैया (दिव्या स्पंदना) जिन्होंने 2014 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था और मात्र 15-17 हजार वोटों से चुनाव हार गई थीं। पिछले काफी समय से राहुल गांधी से मिलने का समय मांग रही थी। पर आर जी के ऑफिस से उन्हें कोई जवाब नहीं मिल रहा था। निराश होकर उसने एक स्थानीय समाचार पत्र में बयान दिया कि-’भले ही राज्य में हमारी पार्टी की सरकार है, पर हमारे समाज (वोकालिग्गा) के लोगों के साथ न्याय नहीं हो रहा है।’ इस बयान के आते ही कर्नाटक में वोकाल्लिगा के सबसे बड़े नेता एचडी देवेगौड़ा सीधे रमैया के घर चले गए और उन्हें अपनी पार्टी जेडीएस में शामिल होने का न्यौता दे आए। रमैया ने भी देवेगौड़ा की पार्टी को ज्वॉइन करने का पूरा मन बना लिया था कि इस बात की भनक प्रियंका गांधी को लगी, प्रियंका ने फौरन रमैया को फोन लगाया और कहा-’राहुल जी सचमुच यूपी चुनाव में व्यस्त हैं, वे आपसे मिलना भी चाहते हैं, पर इसमें वक्त लग सकता है, सो आप दिल्ली आकर फिलहाल मुझसे मिल लो।’ प्रियंका के दो बोल ने चमत्कारी असर दिखाया व रमैया ने कांग्रेस छोड़ने का इरादा बदल दिया, उन्होंने देवेगौड़ा को फोन लगाकर उनसे कहा-’आप मेरे पिता तुल्य हैं, पर मैं आपकी पार्टी ज्वॉइन करने का निर्णय 2019 में करूंगी।’ |
Feedback |