…और अंत में

February 04 2017


पश्चिम यूपी का जाट मतदाता भाजपा से नाराज़ जान पड़ता है, सो इस दफे के यूपी चुनाव में वे थोक भाव में अजीत सिंह के साथ जाते दिख रहे हैं। जाट समुदाय को लगता है कि दंगों में उनका इस्तेमाल हुआ है यूपी में, और जब हरियाणा में उन्होंने अपने हक की आवाज़ उठाई तो उन पर भगवा सरकार ने गोलियां बरसवाई। वहीं जाटों में इस बात को लेकर भी नाराज़गी नज़र आती है कि हरियाणा में भाजपा ने किसी जाट को सीएम नहीं बनाया। सो, अजीत और उनके रालोद के उम्मीदवार जीते या हारे बड़े पैमाने पर जाट वोटरों का समर्थन उन्हें मिल सकता है। (एनटीआई-gossipguru.in)

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!