…और अंत में |
June 06 2021 |
पिछले दिनों जब यूपी के मुख्यमंत्री नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ के अस्पतालों का निरीक्षण करने पहुंचे, तो इस वक्त तक यहां के तमाम अखबार और न्यूज चैनल गंगा नदी में बहते लाशों के मार्मिक दृश्यों और वर्णनों से अंटे-पड़े थे। सीएम नोएडा आए तो उन्होंने लगे हाथ अखबारों और न्यूज चैनलों के संपादकों से भी कोरोना को लेकर एक सौहार्द्र मीटिंग कर डाली। सीएम के एक ओर अवनीश अवस्थी तो दूसरी ओर नवनीत सहगल बैठे थे। जाने क्या बात हुई, योगी का कैसा जादू चला कि उपस्थित संपादकगण योगी की कार्यशैली और उनकी अद्भुत दूरदर्शिता के मुरीद हो गए, उसके बाद योगी सरकार और कोरोना से हो रही मौतों पर उनकी सोच भी बदल गई, और सुर भी। |
Feedback |