..और अंत में

January 10 2017


सुब्रह्मण्यम स्वामी पर इन दिनों संघ का शीर्ष नेतृत्व मेहरबान दिखता है, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह जैसे नेताओं से भी स्वामी इन दिनों निरंतर संपर्क में बताए जाते हैं। सूत्रों का दावा है कि संघ के निर्देश पर ही इन दिनों स्वामी ने अपनी जुबान सिल रखी है, यही वजह है कि मौके-बेमौके तल्ख बयानीबाजी की अपनी हरकतों से भी वे बाज आ रहे हैं। चुनांचे न तो वे केंद्र के सर्वशक्तिमान मंत्री अरूण जेटली के खिलाफ ही बेजा बयानबाजी कर रहे हैं, बल्कि उन्होंने अटार्नी जनरल को भी बख्श रखा है, यहां तक कि जेटली करीबी अनुराग ठाकुर की बीसीसीआई से छुट्टी के बाद भी स्वामी की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। (एनटीआई-gossipguru.in)

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!