…और अंत में |
March 02 2014 |
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी एक निर्देश के मुताबिक इस 31 मार्च से 2005 के पहले वाले 500 और 1000 रुपए के नोट चलन में बंद हो जाएंगे, सरकार की मंशा साफ नज़र आती है कि वह चाहती है कि लोगों का कालाधन बाहर आए, वह बैंकों में जमा हो, सरकार के खाली खजाने में पैसा आए और इस चुनाव में कालेधन के इस्तेमाल पर हर संभव रोक लगे, पर एक बड़ा सवाल अभी भी अनुत्तरित है कि 31 मार्च के बाद 2005 के पहले के उन नोटों का क्या होगा? |
Feedback |